मगध लाइव संवाददाता राहुल कुमार

गया जिला के डोभी प्रखंड अंतर्गत कोठवारा में हंटरगंज कि ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियों ने तीन युवक को धक्का मारा। मिली जानकारी के मुताबिक BR0 AF 7399 वाहन चालक शराब के हालात में धूर्त था। जिससे अपने संतुलन पर काबू ना पाकर तीन युवक को धक्का मार दिया जिसमे तीनों घायल हो गए। तीनों घायल युवक हरदवन निवासी है जिसका नाम सुरज मांझी, दशरथ प्रसाद और अशोक कुमार है।और गाड़ी चालक गाड़ी लेकर गया कि ओर भाग गया। घटना की जानकारी मिलते ही डोभी थाना और यूनिवर्सिटी थाना के संयुक्त कार्यवाही से चालक सहित युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। घायल युवक को डोभी से गया रेफर कर दिया गया।