चुनाव जीतने के बाद पहली बार टिकारी दौरा पर आये नवनिर्वाचित विधायक सतीश कुमार

मखदुमपुर विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक सतीश कुमार का रविवार को टिकारी और पंचानपुर में भव्य स्वागत व अभिनंदन किया गया। चुनाव जीतने के बाद पहली बार टिकारी दौरा पर आए विधायक का सर्वप्रथम पंचानपुर में राजद कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। उसके बाद विधायक ने बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर उन्होंने देश में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए इसमें शामिल होने की लोगों से अपील की। साथ ही विधायक ने नए कृषि कानून को समझाते हुए कहा कि यह किसानों के लिए काला कानून है। उन्होंने भुखमरी, बेरोजगारी, पेट्रोल के बढ़ते दाम एवं विभिन्न समस्याओं को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा। मौके पर युवा राजद के प्रदेश महासचिव सुभाष यादव, छात्र राजद के पूर्व जिला प्रभारी मुकेश सिंह यादव, युवा राजद के प्रदेश सचिव बंटी यादव, रौशन गहलोत, बंटी यादव, गुलाब यादव, किशोरी प्रसाद, रामचंद्र पासवान, शशि गुप्ता, सुधीर कुमार आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
पंचानपुर के बाद वे सीधे टिकारी पहुंचे जंहा बेलहड़िया मोड़ पर कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। उसके बाद डीजे और बैंडबाजे के साथ शहर में पैदल मार्च करते हुए रानीगंज पहुंचे। जंहा उनके अपने ननिहाल में स्थानीय कार्यकर्ताओं और डॉ भीमराव अम्बेडकर स्वयंसेवी संघ द्वारा नागरिक अभिनंदन किया गया। आयोजित कार्यक्रम का संचालन सिद्धार्थ कुमार, डॉ बलिराम चौधरी आदि द्वारा किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य लोग और राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।
रिपोर्ट- आलोक रंजन ,लाइव मगध संवाददाता टिकारी