मगध लाइव संवाददाता गौरव सिंह

अतरी थाना क्षेत्र के डिहुरी पंचायत अंतर्गत इमलियाचक गांव मे नल जल योजना में लगे स्टार्टर और स्टेबलाइजर की चोरी अज्ञात चोरों के द्वारा सोमवार की देर रात को कर ली गई । इसकी जानकारी गांव के ग्रामीणों को मंगलवार की सुबह जब मोटर चालू करने गये तो पता चल पाया , वहां पर स्टार्टर और स्टेबलाइजर नही था। चोरी कि जानकारी मिलते ही गांव के ग्रामीण सैंकड़ो कि संख्या में इकट्ठा हो गया और इसकी खोजबीन शुरू कर दी । नही मिलने पर शनिवार को वार्ड सदस्य सुनीता देवी ने अतरी थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। वार्ड सदस्य सुनीता देवी ने बताई की सुबह-शाम पानी की आपूर्ति की जा रही थी लेकिन इसी बीच अज्ञात चोरों द्वारा स्टार्टर और स्टेबलाइजर की चोरी कर लिए जाने से लगभग 200 घरों में पानी की आपूर्ति बाधित हो गई है जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।