अतरी संवाददाता गौरव सिंह

अतरी प्रखंड क्षेत्र टेटुआ पंचायत के चिरैयाटांड़ गांव में नली गली नहीं बनने से ग्रामीणों में नाराजगी है मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत गांव की विकास करने की सरकार का लक्ष्य है यहां तक कि इस योजना से गांव की नली गली का कायाकल्प बदलने की प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने जोर शोर से विकास कार्य करने का दावा भी कर रहे हैं। अथवा पंचायत के वार्ड नंबर 9 इस दावे को पूरी तरह से खोखला साबित कर रहा है इस वार्ड में न तो गली का निर्माण हुआ और ना ही नली का ऐसे में ग्रामीणों को प्रतिदिन कीचड़ भरी गंदे पानी से रूबरू होना पड़ता है घर से निकलने के साथ ही लोगों को पहला कदम कीचड़ व गंदे पानी में ही रखना मजबूरी बन गई है। घरों के आगे फैला है गंदा पानी नली निर्माण नहीं होने से इन घरों से निकलने वाली पानी गली में जमा हो जाता है जिसके चलते गली में सालों भर जलजमाव व कीचड़ फैला रहता है साथ ही जमा पानी से निकलने वाली संडास के कारण लोगों को घर में रहना मुश्किल हो गया है वहीं छोटे बच्चों में बीमारी फैलने की हमेशा आशंका बनी रहती है ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के दिनों में बीडीओ एंव मुखिया के पास गली एंव नली के निर्माण के लिए गुहार लगाया था लेकिन कोई भी आज तक नही तो गली को देखने तक नहीं आया है। गली नली की परिस्थिति से प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को बार-बार अवगत कराने के बाद भी इस दिशा में पहल नहीं किया । जिसके चलते वार्ड नo 9 नजरअंदाज का शिकार हो गया है।
इस संबंध में मुखिया मनोज कुमार ने बताया कि वार्ड सदस्य की लापरवाही के कारण नली गली का निर्माण नहीं किया जा रहा है।
बीडीओ क्रांति कुमार ने बताया कि अगर वार्ड सदस्य के द्वारा नली एंव गली का निर्माण नहीं कराया जा रहा है तो उसके विरूद्ध कारवाई की जाएगी।