
निजी भागीदारी से डीडीयू मंडल में गुड्स शेडों के विकास को लेकर प्री बिड मीटिंग का आयोजन
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल
पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के अंतर्गत विभिन्न स्टेशनों पर निजी भागीदारी के माध्यम से नए गुड्स शेड की सुविधाओं की स्थापना और मौजूदा गुड्स शेडों को विकसित करके टर्मिनल क्षमता के साथ रेल राजस्व को बढ़ाने को लेकर शुक्रवार को मंडल के वाणिज्य विभाग द्वारा मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में मंडल के अंतर्गत गुड्स शेड संबंधी कार्य में रुचि रखने वाले व्यापारियों के साथ उनकी सुविधा हेतु ऑनलाइन माध्यम से प्री बिड मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में गया, मानपुर, इस्माइलपुर, अनुग्रह नारायण रोड, सोननगर, पहलेजा, सासाराम, भभुआ, जपला, कोशिआरा, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन आदि से संबंधित व्यापारी आमंत्रित थे।
मीटिंग के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक-1 राकेश कुमार रोशन, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक रुपेश कुमार, वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक सुधांशु रंजन, मंडल वाणिज्य प्रबंधक मोहम्मद इकबाल तथा गुड्स शेड विकास संबंधी कार्य से जुड़े मंडल के विभिन्न स्टेशन अधीक्षक, मुख्य माल पर्यवेक्षक, यातायात निरीक्षक आदि उपस्थित रहे।
निजी भागीदारी से सुविधाएं विकसित किये जाने हेतु मंडल के चार मौजूदा गुड्स शेड सोन नगर, मानपुर, जपला, कोशिआरा तथा नया गुड्स शेड विकसित करने हेतु इस्माइलपुर स्टेशन चिन्हित किया गया है।
मीटिंग के दौरान वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक रुपेश कुमार द्वारा मानक निविदा पत्र प्रारूप (Draft Standard Bid Document) दिखाकर मीटिंग से जुड़े सभी व्यापारियों को निविदा की प्रक्रिया, आवश्यक योग्यता, अनुभव, जरूरी दस्तावेज, निवेश क्षमता, विकसित की जाने वाली सुविधाओं, अनुमानित राजस्व प्राप्ति, सेवा की शर्तें, अधिकार, उत्तरदायित्व, भुगतान प्रकिया, अतरिक्त राजस्व प्राप्ति के साधन आदि बिंदुओं पर विस्तार से बताया गया। व्यापारियों की किसी आशंका पर त्वरित उसका निराकरण किया गया। तदुपरांत व्यापारियों से गुड्स शेड विकास की पूरी प्रकिया के संबंध में सुझाव आमंत्रित किए गए। विभिन्न व्यापारियों ने इस संबंध में सुझाव प्रस्तुत किए और अगले कुछ दिनों में अपने सुझावों को विस्तृत रूप में लिखित प्रस्तुत करने की बात कही।
मीटिंग से जुड़े व्यापारियों को संबोधित करते हुए मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय ने कहा कि गुड्स शेडों के विकास को लेकर पूरी गंभीरता बरती जा रही है इसीलिए यह प्री बिड मीटिंग आयोजित की गई है ताकि व्यापारी बंधुओं की आशंकाओं तथा सुझावों को प्राप्त कर उन पर मंथन करते हुए उनका सदुपयोग किया जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि चिह्नित गुड्स शेडों के विकास को लेकर इच्छुक व्यापारी बंधुओं की ओर से किसी भी सुझाव का स्वागत है। मंडल रेल प्रबंधक ने व्यापारी बंधुओं से वर्तमान के बजाय भविष्य में गुड्स शेड सुविधा की मार्केटिंग और आधुनिकीकरण करते हुए व्यापार वृद्धि से लाभान्वित होने को दृष्टिगत रखने की बात कही।
अपर मंडल रेल प्रबंधक-1 राकेश कुमार रौशन ने व्यापारी बंधुओं से सहयोग के माध्यम से निजी भागीदारी से मंडल में गुड्स शेडों के विकास की इस नई व्यवस्था को सफल बनाते हुए लाभान्वित होने का आग्रह किया। उन्होंने मीटिंग में मौजूद गुड्स शेड विकास संबंधी कार्य से जुड़े सभी पर्यवेक्षकों और निरीक्षकों को इस संबंध में अद्यतन सूचनाओं व सर्कुलरों से सदैव अच्छी तरह अवगत रहने हेतु निर्देशित किया, ताकि वे आवश्यकता होने पर व्यापारी बंधुओं की त्वरित सहायता कर सकें।