सर्वसम्मति से सभी सदस्यों ने निलंबन का प्रस्ताव पास कर विभागीय कार्रवाई हेतु प्रमुख ने किया अनुशंसा

नगर प्रखंड पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख सुचिता रंजनी की अध्यक्षता में ट्राइसे्म भवन में संपन्न हुआ। बैठक में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी एवम् प्रखंड कृषि पदाधिकारी की अनुपस्थिति को लेकर सदस्यों ने जोरदार हंगामा करते हुए कहा कि वैसे पदाधिकारी जो बैठक का नजरअंदाज करते हैं उन लोगों पर करवाई सुनिश्चित होना चाहिए इस पर प्रखंड प्रमुख सुचिता रंजनी ने सदस्यों को आश्वस्त करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी को सभी अनुपस्थित पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगने की बात कहीं। वहीं मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी सुबोध कुमार एवं कनीय अभियंता आशुतोष कुमार को मनरेगा कार्यों में दिलचस्पी नहीं लेने के कारण सर्वसम्मति से निलंबन का प्रस्ताव पारित करते हुए विभाग को आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रोसीडिंग भेजने की बात कही। ज्ञात हो कि प्रखंड परिसर में मनरेगा भवन हेतु भूमि आवंटन के बावजूद अब तक मनरेगा भवन का निर्माण प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी एवं कनीय अभियंता के लापरवाही के कारण नहीं किया जा सका है वही दोनों पदाधिकारियों द्वारा मनरेगा आधारित योजनाओं को पंचायत समिति लॉगइन से करने में सदस्यों को काफी टालमटोल किया जाता है जिसके कारण लक्ष्य के अनुरूप मानव कार्य सृजित नहीं हो पाता है पंचायतों में जॉब कार्ड धारी मजदूर बेकार बैठे रहते हैं। बैठक में उपस्थित पंचायत समिति सदस्यों ने अपने अपने क्षेत्र में पंचम वित्त एवं 15वी वित्त की राशि से पक्की सड़क गली नाली निर्माण हेतु कई योजनाओं को सर्वसम्मति से पारित किया जिस पर प्रखंड प्रमुख ने कार्यपालक पदाधिकारी को अभिलंब योजनाओं की स्वीकृति देते हुए क्रियान्वयन कराने की बात कही। बैठक में प्रमुख ने अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि लंबित दाखिल खारिज के मामले को अविलंब निपटारा करे। बैठक में पंचायत समिति सदस्य अजय यादव, जितेंद्र कुमार बम बम, अमित कुमार सिंह, बुनिया खातून, मुखिया गुरुदयाल सरण सुधा देवी आदि उपस्थित रहे।
प्रकाश कुमार लाइव मगध संवाददाता