लाइव मगध संवाददाता दिवाकर मिश्रा

भाकपा माओवादी के गढ़ कहे जाने वाले डुमरिया प्रखंड के मलूकिया,महजरी, के विद्यालयों में दो मंजिला भवन का निर्माण नहीं हो सका। भाकपा माओवादी ने भदवर मध्य विद्यालय, चोन्हा मध्य विद्यालय,छकर बन्ध मध्य विद्यालय एवं सामुदायिक भवन को 2009 में डायनामाइट लगाकर उड़ा दिया था। विकाश कार्य अधूरा रहने या अवरुद्ध रहने का मुख्य कारण भाकपा माओवादी का भय है। लेवी और नक्सली करवाई के कारण चर्चा में रहने के कारण डुमरिया,इमामगंज क्षेत्र में विकास कार्य पूरा नहीं हो पाता है। डुमरिया में 2009 में महारानी बस जो डुमरिया से गया चलती है लेवी नहीं मिलने पर बस से यात्रियों को उतारकर जंगल में ले जाकर बस को आग के हवाले कर दिया था।पुलिस मुखबिरी के कारण डुमरिया के दर्जनों लोगो की हत्या भाकपा माओवादी ने कर दिया है। डुमरिया थाना पर 5 मार्च 2006 को नक्सलियों ने हमला किया था जिसमें कई नक्सली मारे गए थे जिसका लाश नक्सली अपने साथ ले गए थे और दो पुलिस के जवान घायल हुए थे। 2009 में चॉन्हा के पुलिस पिकेट और मुखिया छोटे खान का मकान नक्सलियों ने विस्फोट कर उड़ा दिया था। लोक सभा चुनाव कराने चोनहा की पुलिस गई थी और पुलिस पिकेट खाली था। 2015 में विधान सभा चुनाव में बोदी बिगहा में जनार्दन राय को नक्सलियों ने पीटकर हाथ तोड दिया था साथ ही उनके चार पहिया वाहन को आग के हवाले कर दिया था और उनके मकान को भी क्षति ग्रस्त कर दिया था। उसी रात पूर्व बिधान पार्षद अनुज कुमार सिंह का सोलर प्लेट पर चारदीवारी को क्षतिग्रस्त कर दिया था। 3 दिसम्बर 2011 को रेफरल अस्पताल के कोबरा कैंप पर हमला हुआ था जिसमें किसी को कोई नुक्सान नहीं हुआ था।13 अप्रैल 2011 को पंचायत चुनाव में नक्सलियों के फरमान के बाद 720 उम्मीदवारों ने विभिन्न पदों से नामकन वापस लिया था।
22 मार्च 2005 को डुमरिया के बिकुआ में राजेश कुमार एवं एक कार्यकर्ता की हत्या नक्सलियों ने चुनाव प्रचार के दौरान कर दिया था। 18अक्टूबर 2012 को डुमरिया के बरहा जंगल में बारूदी सुरंग में विस्फोट में सीआरपीएफ के छ जवानों की मौत और नो घायल हुए थे। 27 मार्च 2019 को डुमरिया के बोदी बिगहा में पूर्व एम एलसी अनुज कुमार सिंह का पैतृक घर को डायनामाइट लगाकर क्षतिग्रस्त कर दिया था। 28मार्च 2020 को डुमरिया के हरनी में हमला कर महेंद्र यादव और रामदयाल रजक की हत्या भाकपा माओवादी ने गोली मारकर कर दिया।15 अक्टूबर 2020 को भाकपा माओवादी ने बोदी बिगहा में सामुदायिक भवन को डायनामाइट लगाकर उड़ा दिया जिसमे थाना खुलना था। दो माह पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने उद्घाटन किया था। इस तरह नक्सलियों के कारण डुमरिया चर्चित रहा है।