
अतरी थाना क्षेत्र मोहड़ा प्रखंड सारसु पंचायत के मध विगहा गांव निवासी प्रवीण कुमार को अतरी थाना की पुलिस ने बुधवार को धौकल विगहा गांव से गिरफ्तार कर अतरी थाना लाया गया । इस संबंध में अतरी थाना प्रभार सर्किल इंस्पेक्टर सुरेश राम ने बताया कि गिरफ्तार युवक ने बताया की बाजार जा रहे थे इसी बीच धौकल विगहा के कुछ ग्रामीणों ने मारपीट करते हुए धौकल विगहा गांव ले जाकर पेड़ में बांध दिया और उसके कमर में रिवाल्वर खोस दिया। जब पुलिस को इसकी सूचना मिली तो मौके पर पहुंचकर प्रवीण कुमार को रिवाल्वर के साथ गिरफ्तार कर अतरी थाना लाया गया। गिरफ्तार युवक शराब पिये हुए है या नहीं इसकी जांच के लिए खिजरसराय भेजा गया है। गिरफ्तार युवक के द्वारा आवेदन मिलने के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी ।
रिपोर्ट – गौरव सिंह , अतरी संवाददाता