मगध लाइव न्यूज़ डेस्क
फतेहपुर प्रखंड के सभी घाटों पर छठ का पावन पर्व मनाया गया

प्रखंड के विभिन्न जगह छठ का त्योहार बड़े हीं धूमधाम से मनाया गया, महान आस्था का पर्व को सभी फतेहपुरवैसियों ने बड़े हीं शुद्धता के साथ उत्साहित होकर मनाया।जहां पर सभी प्रशाशनिक अधिक कड़ी सुरक्षा के साथ मौजूद थे, वहीं फतेहपुर थानाध्यक्ष अबुजर हुसैन ने छठ पूजा के अवसर पर उगते सूर्य को अर्घ्य दिया।गौरतलब है कि इसबार कोरोना के कारण सब को घर मे हीं रहकर छठ पर्व मनाने का निवेदन किया गया था, पर लोगों ने इसे आस्था से खिलवाड़ कहकर कड़ा विरोध किया ,जिसके बाद गया जिलाधिकारी ने इसमे कुछ बदलाव के साथ कुछ छठ घाटों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अर्घ्य देने का आस्वाशन दिया। करीब 3 बजे से हीं छठ घाटों पर छठव्रती आने लगे थे ।

वहीं कोरोना के खतरे के कारण कुछ लोगों ने अपने घर मे या अपने घर के आसपास भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया।।