मगध लाइव संवाददाता खिजरसराय से जितेंन्द्र कुमार की रिपोर्ट

खिजरसराय प्रखण्ड के विभिन्न छठ घाट पर विशेष सतर्कता के बीच चार दिनों तक चलने बाला सूर्य उपासना के लिए मशहूर छठ पर्व सम्पन हो गया। प्रशासन के निर्देशो के बीच कोरोना का डर पआर आस्था भारी रहा और नदी एवं अन्य छठ घाट पर छठव्रतियों ने पूरे श्रद्धा भाव से भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया। फल्गु नदी घाट एवं आइमा सूर्य मंदिर परिषर में भीड़ उम्मीद से ज्यादा दिखी। प्रशाशन के कड़े सन्देश के बीच भी लोग छठ घाट पर लोग मास्क एवं अन्य सतर्कता के बीच आये। एसडीएम मनोज कुमार अपने परिवार के साथ खिजरसराय शिवाला तालाब पर सूर्य का उपासना किया। इस अवसर पर एसडीपीओ विनय कुमार शर्मा भी उपस्थित थें। थाना अध्यक्ष अजय कुमार फल्गु नदी घाट पर पूरी तरह मुस्तैद दिखे और ट्रैफिक व्यवस्था की कमान संभाले रहें। बीडीओ उदय कुमार वेहद संवेदनशील रहे घाट आइमा सूर्य मंदिर परिषर में मुस्तैद थें। आहार में अधिक पानी को देखते हुए यहां स्थानीय स्तर पर तैराक की व्यवस्था की गई थी।

खिजरसराय बाजार में व्यवसायी बिट्टू माहुरी एवं सरपंच अखलेश कुमार के साथ युवाओं ने घाट पर जाने बाले हर लोगों को मास्क वितरण किया एवं कोविड-19 से बचने को लेकर सतर्क किया। प्रसाशन ने कई स्थानों पर कोविड -19 से सतर्कता बरतने के उपाय के जानकारी माइकिंग के सहारे दिया गया।
