संवाददाता प्रकाश कुमार

जिला परिषद के सभागार में सदर अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार की अध्यक्षता में नगर के सभी प्रखंड के पैक्स अध्यक्ष सचिव व सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों के साथ धान की खरीदी में तेजी लाने व सरकारी स्तर पर दी जा रही सहूलियत की जानकारी देने हेतु एक बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी निकेश कुमार ने उपस्थित पैक्स अध्यक्षों व सचिव को जानकारी देते हुए बताया कि किसानों को निबंधन की प्रक्रिया सरल कर दी गई है किसानों को धान भेजने के लिए सीपीसी या जमीन की रसीद की आवश्यकता नहीं है उन्होंने बताया कि ओटीपी के माध्यम से दर्ज़ सूचनाओं का सत्यापन करने के पश्चात संबंध पैक्स या व्यापार मंडल पर अधिकतर सीमा तक धान की बिक्री न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कर 48 घंटे के भीतर उनके बैंक के खाते में सीधा भुगतान कर दिया जाएगा। पिछले वर्षों में जनवरी-फरवरी में सीपीएम होती थी 25 दिसंबर तक सीएमआर की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। इससे चक्रीय व्यवस्था कायम हो जाएगी या धान की खरीदी अधिक होगी। जिससे किसानों का एमएसपी का लाभ मिलेगा वही पैक्स अध्यक्षों ने मांग रखी कि सीमा निश्चित अवधि में कमेटी के खाते में आ जाए और 1 पैक्स को 2 मील के साथ जोड़ने की व्यवस्था की जाए।