आलोक रंजन की रिपोर्ट

टिकारी अनुमण्डल पैक्स संघ के तत्वावधान में शनिवार को टिकारी में पैक्स अध्यक्षों की एक आवश्यक बैठक आयोजित हुई। जिसमें पैक्स के पुराना बकाया भुगतान शीघ्र करने, धान क्रय की नीति स्पष्ट करने और पारदर्शिता बरतने के सवाल पर गहन विचार विमर्श किया गया। बैठक में उक्त मुद्दे पर सरकार और प्रशासन का स्पष्ट निर्देश जारी होने के बाद ही धान की खरीद करने का निर्णय लिया गया। अनुमण्डल पैक्स अध्यक्ष संघ के बैनर तले आयोजित बैठक में टिकारी एवं कोंच प्रखण्ड के पैक्स अध्यक्षों ने मुख्य रूप से भाग लिया गया। संघ के अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में पैक्स अध्यक्षों ने पैक्स से जुड़ी अन्य समस्याओं पर गहन चर्चा की और कई प्रस्ताव पारित कर संबंधित अधिकारियों को पारित प्रस्ताव से अवगत कराने का निर्णय लिया गया। पैक्स अध्यक्षों ने पिछले बार ट्रांसपोर्टिंग, मिलिंग व हैंडलिंग शुल्क का भुगतान करने के तत्पश्चात ही धान क्रय करने, पैक्स प्रबंधक का प्रबंधकीय अनुदान भुगतान करने, प्रखण्ड में चावल क्रय केंद्र खोलने, कैश क्रेडिट ऋण के ब्याज का भुगतान बिहार सरकार द्वारा वहन करने, मिलिंग, हैंडलिंग व ट्रांसपोर्टिंग का शुल्क में बढ़ोतरी करने, अंचल में एलपीसी व नए रसीद काटने के लिए अलग से व्यवस्था करने आदि की माँग मांग का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में मदन सिंह, श्याम बिहारी शर्मा, चंद्रदेव यादव, हेमंत कुमार, जितेंद्र कुमार, ओमप्रकाश यादव, सुबोध शर्मा सहित कई पैक्स अध्यक्ष उपस्थित थे।