मगध लाइव संवाददाता दिवाकर मिश्रा

डुमरिया,मंझोली,नारायणपुर, मैगरा , कतकीनिया बाजारों में आज भीड़ के कारण पैर रखने की जगह नहीं है।धनतेरस को लेकर बाजारों में अधिक चहल पहल देखी जा रही है।आभूषण,कपड़े,बरतन ,मिठाई की दुकानों पर अत्यधिक भीड़ देखी जा रही है।भीड़ के कारण बाजारों में अधिक चहल पहल है।धनतेरस को लेकर बाजार पूरी तरह सज धज गया है।सुबह से ही बाजारों में लोग अपनी जरूरत की सामान खरीद रहे है।सोने चांदी की दुकानों से लेकर कपड़े की दुकानों में अधिक भीड़ है।ग्रामीण इलाकों के बाजारों में धन तेरस के दिन बरतन से लेकर मिठाई की खरीद दारी करते है।