HOT TOPICS

नवादा जिले के नारदीगंज प्रखंड स्थित बसंत बहार मार्केट में अंजलि इलेक्ट्रॉनिक के मालिक हुआ ठगी के शिकार

मगध लाइव वरीय संवाददाता देवव्रत मंडल

नवादा जिले के नारदीगंज प्रखंड स्थित बसंत बहार मार्केट में अंजलि इलेक्ट्रॉनिक के मालिक को ठगों ने दुकान से सामान खरीदने के बाद ऑनलाइन पेमेंट के नाम पर चूना लगाकर फरार हो गया। हुआ ये कि जिले के नारदीगंज प्रखंड स्थित बसंत बहार मार्केट में पचेया निवासी सुधीर चौधरी की अंजलि इलेक्ट्रॉनिक नाम की दुकान है।जहां इलेक्ट्रॉनिक्स सामान के अलावे बर्तन की भी बिक्री की जाती है। गुरुवार को ठगों ने दुकानदार से कैश पेमेंट में असमर्थता जताते हुए पेमेंट ऑनलाइन कर देने की बात कही। इसके बाद ठगों ने दुकानदार को ऑनलाइन पेमेंट किये जाने का फर्जी मेसेज भेजकर ठगी कर ली।
दुकानदार सुधीर चौरसिया के अनुसार उनकी दुकान पर शाम के करीब 5 बजे दो व्यक्ति आए और जिन्होंने पांच बंडल तार खरीदने की बात कही। जिसकी कीमत करीब 13100 रूपये हुई।
तार खरीदने के बाद ठगों ने कहा कि उनके पास नकद नहीं है, हम आपको ऑनलाइन पेमेंट कर देते हैं। आप अपना नंबर बताइए। इसके बाद दुकानदार द्वारा अपना एकाउंट नंबर उन्हें बताया गया।
आरएफआईडी नंबर लिखा हुआ बैंक का फर्जी मेसेज दुकानदार के मोबाइल नम्बर पर आया। जिससे दुकानदार को लगा कि पेमेंट आ गयी। ग्राहक बनकर आए व्यक्ति तुरंत तार का बंडल लेकर दुकान से निकल गए।
अगले दिन जब दुकानदार अपना बैंक अकाउंट चेक करने मगध ग्रामीण बैंक की शाखा में गए तो बैंककर्मी ने बताया कि उनके अकाउंट में किसी प्रकार की कोई पेमेंट नहीं आई है। दुकानदार को महसूस हो गया कि उसके साथ ठगी हुई है। हालांकि ठगों का चेहरा दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है। दुकानदार ने ठगी किये जाने की सूचना नारदीगंज थाने को दी गई है।नारदीगंज थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच आरंभ कर दी है। ठगों की गिरफ्तारी के प्रयास में छापेमारी की जा रही है।

Share.

Leave A Reply

For Join Our Whatsapp Group or Any Query Send Whatsapp Msg Now

Click one of our representatives below

DEEPAK KUMAR

Director / Publisher Magadh Live News

I am online

I am offline

DEOBARAT MANDAL

Editor-In-Chief , Magadh Live News

I am online

I am offline

Exit mobile version