वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

सोमवार को गया-पटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर चाकन्द स्टेशन बाजार में अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ जाने से दो मोटरसाइकिल सवार युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतक की पहचान चाकन्द स्टेशन बाजार निवासी अनिल साव के 18 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार व चाकन्द गढ़ निवासी ललन पासवान का 20 वर्षीय पुत्र अभय पासवान के रूप में में किया गया। दोनों युवक अपने स्पलेंडर बाईक संख्या बीआर 51 ए – 0205 से बाजार में कहीं जा रहा था। इसी दौरान एक अनियंत्रित हाईवा से टकराकर सड़क पर गिर गया। विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक की चपेट में दोनों आ गए। दोनों युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने गया-पटना राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया। घटनास्थल पर रहे लोगों ने ट्रक को पीछा कर रोकने के बाद आग के हवाले कर दिया। सड़क पर आगजनी कर यातायात को अवरूद्ध कर दिया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंच चाकन्द थाना की पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया। मृतक के परिजन को उचित मुआवजा व अनियंत्रित हाईवा के परिचालन पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे। थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि मृतक दोनों युवकों की पहचान हो गई है। एक चाकन्द स्टेशन बाजार निवासी अनिल साव का पुत्र छोटू कुमार और दूसरा चाकन्द गढ़ निवासी ललन पासवान का पुत्र अभय पासवान है। जिसमें एक युवक स्टेशन बाजार में सब्जी का दुकान चलाता था। वहीं दूसरा एक कपड़ा दुकान में काम करता था। थानाध्यक्ष ने बताया कि आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर जाम हटाया गया व दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेज दिया गया है।
