लाइव मगध संवाददाता आलोक रंजन

दीपावली एवं छठ पूजा को लेकर रविवार को टिकारी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमे कोविड 19 के प्रकोप को देखते हुए दीपावली एवं छठ पूजा में किसी भी सार्वजनिक स्थल पर प्रतिमा स्थापित एवं मेला का आयोजन नही करने का आदेश दिया गया। बैठक में टिकारी थानाध्यक्ष रामलखन पंडित ने बिहार सरकार के विशेष सचिव द्वारा जारी दिशा निर्देश का हवाला देते हुए कहा कि किसी भी सूरत में सार्वजनिक स्थान पर पंडाल लगाकर प्रतिमा स्थापित नही की जाएगी। दीपावली एवं छठ में पूजा में श्रद्धालु मंदिरों, घर व अपने प्रतिष्ठान मे ही पूजा अर्चना करेंगे। इस अवसर पर किसी तरह का सार्वजनिक समारोह का आयोजन नही करने एवं कोविड 19 के मापदंड का हर हाल में पालन करने का निर्देश दिया गया। आयोजित बैठक में डीएसपी नागेन्द्र सिंह, बाल्मीकि प्रसाद, अमरनाथ कुमार, रामाशीष प्रजापति, नाहिद अख्तर, नाथुन पासवान, शिवबल्लभ मिश्रा, बेचन चंद्रवंशी, कमलकांत सिंह, सरजू पासवान, श्यामप्यारे यादव, गणेश कुमार आदि कई लोग शामिल थे।
छठ घाट पर नही लगेंगे मेला, घरों में ही छठ पूजा करने की अपील
बैठक में टिकारी थानाध्यक्ष रामलखन पंडित ने छठ पूजा के अवसर पर छठ घाटों पर लगने वाली मेला नही लगने की बात कही। इसके अलावा लोगो से कोविड 19 के प्रकोप को देखते हुए घरों में ही भगवान भास्कर को अर्ध्य देने की अपील की। श्री पंडित ने कहा कि घाट पर उमड़ने वाली भीड़ से लोग बचे और घरों में ही अर्ध्य अर्पित करें।