
वजीरगंज बाजार में गुरूवार को दिनदहाड़े उचक्कों ने एक महिला के थैले में रखे 82 हजार रूपये लेकर चंपत हो गये। सुमन सिंह मार्केट के बगल में श्रृंगार दुकान से एक वृद्ध महिला के साथ किशोरी सामान लेने गई, उसके हांथ में रूपयों से भरा थैला था, वह थैले को काउंटर के नीचे रखकर सामान खरिदने लगी। पूर्व से पिछा कर रहे उचक्के ने मौका का फायदा उठाया और थैला लेकर वहां से दौड़ लगा दी और कुछ ही मीटर के फासले पर खड़े बाईक से फरार हो गये। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीन उचक्के लाल रंग के ग्लैमर बाईक पर सवार थे, उनमें से एक दुकान तक गया और बड़े ही शातिराना अंदाज में रूपये लेकर चंपत हो गया। दुकानदार को पैसे देने के लिये युवती जब थैले की तरफ देखी तो उसके होश उड़ गये। जबतक थैला चोरी होने का पता चलता उचक्के दखिनगांव मोड़ की तरफ भाग चुके थे, पैसे चोरी होने के कारण वह अचेत होकर गीर गई, इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। पीड़िता के चाचा पुरा निवासी संजय सिंह ने बताया कि मेरे भाई भूषण सिंह की 22 पुत्री संगम कुमारी अपनी चचेरी दादी (स्व0 रामेश्वर सिंह की पत्नी) के साथ स्टेट बैंक पेंशन का पैसा निकालने जा रही थी, मैंने भी 32 हजार का चेक देते हुए उसे पैसे लाने को कहा था। दादी ने पेंशन खाता से पचास हजार रूपये निकाले और चेक से 32 हजार, कुल 82 हजार रूपये थैले में थे। घर जाने के दरम्यान श्रृंगार महल में कुछ सामान लेने के लिये रूकी थी, संभवत: उचक्के बैंक से उनके पीछे लगे थे और अंतत: हांथ साफ कर चलते बने, इससे संबंधित आवेदन थाना को दिया गया है। प्रभारी थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है, इसके लिये सभी जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं, आस – पास के सीसीटीवी फुटेज के सहारे चोर को ट्रैक करने का प्रयास भी किया जा रहा है।
लाइव मगध संवाददाता रविभूषण सिन्हा