मगध लाइव संवाददाता दिवाकर मिश्रा
डुमरिया प्रखंड में स्वच्छ भारत योजना के अंतर्गत सामुदायिक स्वच्छता शौचालय का निर्माण हर पंचायत में दो-दो सामुदायिक स्वच्छता शौचालय बनाया जाना था। जिसमें डुमरिया प्रखंड में कुल 24 सामुदायिक शौचालय परिसर के निर्माण हेतु 2 लाख प्रत्येक स्वच्छता सामुदायिक शौचालय बनाना था। जिसमें अभी तक 10 सामुदायिक शौचालय परिसर का निर्माण पूर्ण हो गया है। लेकिन बिजली व पानी के उपलब्धता नहीं होने के कारण सामुदायिक शौचालय परिसर में ताले लटके हुए हैं। भंगिया पंचायत में कविसा, डिभका व केवला कला ,काचर पंचायत में गोटीबांध ,अंबा बार,कोल्हू बार पंचायत में सिंहपुर नन्दई पंचायत में देवचड़डिह सेवरा पंचायत में फुलवरिया जबकि भौकहा पंचायत में गनसा, दूधपनिया व कतकनिया पंनकार पंचायत में छोटका पंनकार, बड़का पंनकार व जगत खाप है। इन सभी जगहों पर कार्य पुरा होने के बावजूद भी ताले लटके हुए है। 19 अगस्त को पुर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी बबलू कुमार ने पांच जगह पर सामुदायिक स्वच्छता शौचालय का उद्घाटन किया था लेकिन पानी ना होने के कारण बन्द पड़े है। अभी भी डुमरिया प्रखंड में कुल 14 सामुदायिक शौचालय नहीं बनाए गए हैं। प्रखंड में कुल 10 सामुदायिक शौचालय का निर्माण पूरा हो गया है लेकिन पानी व बिजली की की सुविधा नहीं हो पाया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमारी पुष्पावती सिंह ने बताया कि पंचायत समिति की जल्द बैठक कर सभी समुदायिक शौचालय में पानी और बिजली की उपलब्धता करा दी जाएगी।
