दुःखद घटना अस्थि विसर्जन करने के लिए जा रहे थे काशी
लाइव मगध संवाददाता

आमस/गया। गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के जगरनाथ बिगहा गांव के समीप NH2 पर शनिवार को सुबह खड़ी ट्रक में एक पिकअप वैन पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें पिकअप वैन चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि 11 लोग घायल हो गए।
घायलो को स्थानीय लोगों के द्वारा आमस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उपचार कर स्थिति गंभीर देखते हुए गया मगध मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है।
घायल लोगों से मिली जानकारी अनुसार बोकारो जिला के पेकावर चंडीपुर गांव से एक परिवार के 12 लोग पिकअप वैन से अस्थि को लेकर काशी जा रहे थे, तभी चालक के आंख झपकने के कारण जगरनाथ बिगहा गांव समीप तीन बजे सुबह में खड़ी ट्रक में पिकअप वैन जा टकराई जिसमें एक परिवार के 11 लोग घायल हो गए।
घायलों में नागेश्वर महतो, अयोध्या महतो, लालू महतो परमेश्वर महतो गुलाबी देवी, बेली देवी, अनु देवी बिजली देवी, सोनी देवी व धनु देवी बताए जा रहे है।
स्थानीय लोगों ने बताया की टक्कर इतना भयानक था कि इसकी आवाज काफी दूर तक सुनाई दी, आवाज से लोग सहम गए। सोए हुए लोग अपने छत या घर के बाहर से जब देखा तो ट्रक में पिकअप वैन का अगला हिस्सा समा हुआ था, लोग चीख रहे थे तभी लोग दौड़े। गाड़ी में फंसे लोगों को निकाला। किसी ने थाना को सूचना दी किसी ने अस्पताल में एंबुलेंस के लिए फोन किया, तभी घंटों मुश्किल के बाद वाहन में फंसे लोगो को बाहर निकाला गया।