मगध लाइव न्यूज़ डेस्क

तुर्की शहर में आये शक्तिशाली भूकंप से कई इमारतें जमींदोज हो गया है । यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.0 मापी गई है । इससे तुर्की, एथेंस और ग्रीस प्रभावित हुए हैं।
भूकंप से चार लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल होने खबर मिल रही है । तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दुर्भाग्य से इज़मिर में भूकंप से हमारे 4 नागरिकों की मौत हो गई है । एंबुलेंस और हेलीकॉप्टर की मदद ली जा रही है। हम इज़मीर के लोगों के साथ हैं।
वहीं इज़मिर के मेयर के अनुसार अब तक 20 इमारतों के तबाह होने की ख़बर है। हालांकि समाचार एजेसी रॉयटर्स के अनुसार तुर्की के गृहमंत्री सुलेमान सोयुलू का कहना है कि समुद्रतट में बसे इज़मिर के दो ज़िलों में छह इमारतें तबाह हो गई हैं। राहत और बचाव दलों को भूकंप प्रभावित जगहों पर तुरंत भेज दिया गया है।