अतरी थाना क्षेत्र मोहड़ा प्रखंड के महमदपुर गांव से मिली गुप्त सूचना के बाद अतरी थाना की पुलिस ने बुधवार को घाघरा नदी से सटे पहाड़ पर छापेमारी अभियान चलाया छापेमारी के दौरान 3 हजार लीटर जावा महुआ एवं शराब बनाने वाला उपकरण जप्त किया गया। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के बाद घाघर नदी से सटे पहाड़ पर छापेमारी किया गया छापेमारी के दौरान तीन हजार जावा महुआ एवं शराब बनाने वाला चूल्हा को ध्वस्त कर दिया गया शराब बनाने वाले उपकरण को जप्त कर थाना लाया गया है। छापेमारी दल को आते देखकर शराब बनाने वाले गोरेलाल चौधरी छोटे लाल चौधरी छोटे चौधरी अमिरक चौधरी बनवारी चौधरी भागने में सफल रहा सभी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है।
रिपोर्ट- गौरव सिंह ,अतरी संवाददाता