वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल
अखिल भारतीय किसान महासभा, बेलागंज के पाईविगहा पंचायत में बंशीविगहा किसान पंचायत हुआ। सर्वप्रथम अंदोलन के दरौन दिवंगत हुए किसानो को दो मिनट मौन के साथ श्रद्धांजली दी गईं। पंचायत सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव ने कहां सरकार देश मे कंपनी राज स्थापित करना चाहती है। ऐपवा जिला सचिव रीता बरनवाल ने कहा देश भर के किसान कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली की सडकों पर अंदोलनरत है,लेकिन उनकी मांगों को पूरा करने के बजाए उन पर लाठियां बरसा रही है। इस अंदोलन मे लगभग 30 किसान शहीद हो गये।भीषण ठंड मे भी किसान दिल्ली बाॅड॓र पर डटे हुए है और सरकार अपनी तानाशाही रवैया अपना रही हैं। काले कृषि कानून के तहत सरकार देश के किसान-मजदूरों को अंबानी-अडानी को सौंप देना चाहती है। जब किसान इनका विरोध कर रहे हैं तो उनके खिलाफ दुष्प्रचार कर उन्हें नक्सली व देशद्रोही बताया जा रहा है। उन्होंने कहा भाजपा सरकार लोकतंत्र पर हमला कर संविधान को ही खत्म कर देना चाहती है। सभा की अध्यक्षता राजवलभ यादव व संचालन कृष्णा सिंह ने किया। समापन शैलेश दांगी, मनीश के भाषण से हुआ। धन्यवाद ज्ञापन शैलेन्द्र दांगी ने किया।