गया के गांधी मैदान में पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनावी सभा को किया संबोधित
मगध लाइव वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गया के गांधी मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहां कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हर क्षेत्र में विकास हुआ है। उन्होंने कांग्रेस-राजद का नाम लिए बिना दोनों पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि एक समय बिहार भ्रष्टाचार की गोद में बैठा था। उन्होंने कहा बिहार प्रदेश एक लंबा सफर तय करने के बाद इस मुकाम पर पहुंचा है। उन्होंने लालू राबड़ी शासन को स्मरण कराते हुए कहा कि एक ऐसा भी समय था जब ट्रेन से रेलवे स्टेशनों पर रात में उतरने के बाद लोग अपने घर जाने के लिए सुबह होने की प्रतीक्षा किया करते थे। पहले स्थिति यह थी कि एक शहर से दूसरे शहर में जाने के बाद वापस आने का पता नहीं रहता था। ढिबरी, लालटेन और दीया से बच्चों को पढ़ना पड़ता था। आज बिहार के हर घर में बिजली है। राजद को निशाने पर लेते हुए कहा अब लालटेन की जरूरत नहीं रह गई। बिहार में सड़कों का जाल बिछा दिया गया। आज करीब-करीब हर गांव सड़क से जुड़ गया है। बिहार के गांव में पीएम सड़क योजना से लगभग 22 हजार करोड रुपए की लागत से सड़कें बनाई गई है। बीते वर्षों में बिहार के हिस्सों को नक्सलियों के हाथों से मुक्ति दिलाई गई है। अब नक्सलवाद कुछ इलाकों में ही सिमटा गया है। इसके लिए भी सरकार ने योजना बनाई है। पीएम ने कहा बिहार में तेजी से विकास करने वाली एनडीए सरकार की जरूरत है। आपका वोट एनडीए को फिर से करना है ताकि बिहार फिर से ना बीमार पड़ जाय। मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गया जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ रहे एनडीए के उम्मीदवारों के पक्ष में वोट डालने के लिए लोगों से अपील करने के लिए गांधी मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करने आए हुए थे।