मगध लाइव संवाददाता दिवाकर मिश्रा

बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए अर्द्धसैनिक बलों ने क्षेत्र में जांच अभियान तेज कर दिया है। सुबह से ही बलों द्वारा वाहन जांच शुरू कर दी जाती है। वहीं नक्सलियों के वोट बहिष्कार के बाद इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में चुनाव में इस बार प्रत्याशियों के प्रचार प्रसार पर असर पड़ रहा है। यहां से 10 उम्मीदवार खड़े हैं । निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए केंद्रीय पुलिस बलों को लगाया गया है। एक कंपनी कोलसैता मध्य विद्यालय में शिफ्ट कर गई है। डुमरिया प्रखंड में चार कलस्टर सेंटर बनाए गए है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेखा कुमारी ने सभी विद्यालयों को रंग रोगन करने का आदेश दिया है।