डुमरिया से मगध लाइव संवाददाता दिवाकर मिश्र
अति नक्सल प्रभावित गया जिला के डुमरिया प्रखंड में 81 हजार मतदाता का मत उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कर सकता है। इस बार कुल दस उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपना किस्मत आजमा रहे है। चुनाव प्रचार में तेजी के साथ चुनाव में लोगो को अपने और आकर्षित करने के लिए चुनावी वादे किए जा रहे है।11 पंचायत में 1 लाख 8 हजार 89 जनसख्या है। जिसमे कुल मतदान केन्द्र 127 बनाये गए है । 80 से 90 तक आयु के कुल निर्वाचक की संख्या 941 है जिसमें पुरुष 428 और महिला 513 है। दिव्यांग निर्वाचक की संख्या पुरुष 301और महिला 128 है।एक सौ से अधिक उम्र वाले निर्वाचक की संख्या में पुरुष 3 और महिला 8 है। कुल मतदाताओं की संख्या 81353 में पुरुष 42454 है । वहीं महिलाओं की संख्या 38896 है। जिसमें तीन जोन चार कलस्टर दस सेक्टर में विभाजित किया गया है। पांच महिला मतदान केन्द्र बनाया गया है । जिसमें सभी मतदान केंद्रों पर महिला कर्मी चुनाव ड्यूटी में रहेंगी।