मगध लाइव डुमरिया संवाददाता दिवाकर मिश्रा
औरंगाबाद के रहने वाला एक मरीज दीपक कुमार को गंभीर रूप से बीमार होने पर मगध मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। मरीज का हीमोग्लोबिन महज चार ग्राम खून था । जहाँ चिकित्सकों ने अविलंब रक्त की जरुरत बताई। परिजनों ने कई लोगों से रक्तदान की गुहार लगाई । इस बीच वलीचक के युवा सामाजिक कार्यकर्ता बबलू कुमार को इसकी सूचना मिलते ही मेडिकल पहुंच कर रक्तदान किया।
इस मरीज को खून मिलने के बाद स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है । इस नेक कार्य के लिए परिजनों ने आभार व्यक्त किया। वहीं बबलू ने सभी युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया ।
