रिपोर्ट – रामानंद सिंह

डीपीआरओ सुनील कुमार सिंह ने बुधवार को मोहनपुर प्रखंड, अंचल एवं समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनपुर का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के क्रम में अंचल में लगान से लेकर सभी प्रकार के दस्तावेज को बारीकी से जांच की गई। वही अंचल अधिकारी को कई प्रकार के जमीनी संबंधित से दस्तावेज मांगा गया और जांच किया गया है। प्रखंड कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी एवं अधिकारियों की उपस्थिति पंजी को जांच किया गया। प्रखंड में चल रहे विकास कार्य योजनाओं को प्रखंड विकास पदाधिकारी से अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए सभी प्रकार के कार्यों में तेजी लाने को कहा गया है। वहीं समुदाय स्वास्थ्य केंद्र मोहनपुर में जांच किया गया। जिसमें रोस्टर के अनुसार सभी की उपस्थिति पंजी देखा गया तथा अस्पताल की साफ सफाई पर नजर दौड़ आते हुए चिकित्सा प्रभारी को निर्देश देते हुए कहा गया कि साफ-सफाई अच्छी से रखना है। कोरोना से संबंधित जांच में कोई प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी इधर चिकित्सा प्रभारी डॉ मनोज कुमार चौधरी ने डीपीआरओ से महिला चिकित्सा के लिए मांग किया है। उन्होंने कहा कि महिला चिकित्सक नहीं रहने के कारण महिलाओं को जांच में असुविधा होती है।