मगध लाइव प्रमुख संपादक देवब्रत मंडल

उद्यमी व व्यापारी बंधुओं की सुविधा के साथ-साथ माल परिवहन में वृद्धि हेतु मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय के निर्देशन में पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल निरंतर कार्यरत है। पारंपरिक के साथ-साथ नए माल भाड़ा ग्राहकों द्वारा रेल परिवहन का उपयोग करने हेतु वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक रुपेश कुमार द्वारा अथक प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के फलस्वरूप पार्सल स्पेशल ट्रेन से पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन(डीडीयू) से बरौनी स्टेशन तक पुराने टायर की ढुलाई की शुरुआत हुई है। मंगलवार को डीडीयू जंक्शन पर 00949 ओखा-गुवाहाटी पार्सल स्पेशल ट्रेन में कुल 69 पुराने टायर बरौनी के लिए लोड किये गए। जिनका कुल वजन लगभग 3.50 टन रहा। डीडीयू जंक्शन से बरौनी तक पुराने टायरों के पार्सल की यह ढुलाई मंडल के लिए राजस्व का नया स्रोत है। मंगलवार को डीडीयू जंक्शन पर 00949 पार्सल स्पेशल ट्रेन में बरौनी जाने वाले पुराने टायरों को मिलाकर बरपेटा के लिए बर्तन तथा गुवाहाटी के लिए अंडे व साड़ियों के कुल लगभग 6 टन वजन के पार्सल लोड किये गए।