वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

डीडीयू मंडल के वाणिज्य विभाग द्वारा 2015 से अब तक लगभग 2600 फोटो पहचान कार्ड जारी किए
मंडल रेल प्रबंधक ल राजेश कुमार पांडेय के दिशा-निर्देशन में पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल का वाणिज्य विभाग वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक रुपेश कुमार के नेतृत्व में यात्रियों की सुविधा हेतु निरंतर कार्यरत है। दिव्यांगजन की रेलयात्रा को सुखद और सुविधाजनक बनाने के लिए रेलवे द्वारा स्टेशनों पर आवश्यकतानुसार रैंप, लिफ्ट, एस्केलेटर, व्हीलचेयर, पानी का नल, शौचालय आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। रेलवे द्वारा दिव्यांगजनों को रियायती दरों पर रेल टिकट प्राप्त करने में सुविधा हेतु फोटो पहचान पत्र जारी किया जाता है। बुधवार को मंडल वाणिज्य प्रबंधक मोहम्मद इकबाल द्वारा 13 दिव्यांगजनों को फोटो पहचान कार्ड जारी किया गया। वाणिज्य विभाग की गायत्री गुप्ता, मुख्य कार्यालय अधीक्षक तथा रवि कुमार, कार्यालय अधीक्षक द्वारा इन दिव्यांगजनों के आवेदन व आवश्यक दस्तावेजों की जांच की गई। यूनिक नंबर युक्त पहचान कार्ड होने से दिव्यांगजनों को टिकट काउंटर के साथ-साथ इंटरनेट द्वारा रियायती दर पर टिकट बुक करने में काफी सहूलियत होती है। दिव्यांगजनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए डीडीयू मंडल के वाणिज्य विभाग द्वारा 2015 से अब तक लगभग 2600 फोटो पहचान कार्ड जारी किए जा चुके हैं।