
लाइव मगध वरीय संवाददाता देवव्रत मंडल
पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी के निर्देशानुसार 27 नवंबर को पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल (डीडीयू) के मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय के निर्देशन में रेलकर्मियों की सुविधा हेतु ‘कैसे हो’ अभियान चलाकर एक दिवसीय कर्मचारी गणना दिवस (Employee Census Day) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्मिक विभाग के कर्मचारियों को डीडीयू मंडल के प्रत्येक स्टेशन/यूनिट पर कार्यरत रेलकर्मियों की सुविधा हेतु उनकी सेवा पुस्तिकाओं के साथ तैनात किया गया। डीडीयू मंडल के प्रत्येक स्टेशन/यूनिट पर कार्यरत कर्मचारियों को उनकी सेवा पुस्तिका का अवलोकन कराया तथा सेवा पुस्तिका अवलोकित कर लेने पर उनके पर्यवेक्षक की उपस्थिति में उनके हस्ताक्षर लिए गए। साथ ही रेल कर्मियों से परिवाद भी प्राप्त किए गए ताकि उनका निवारण किया जा सके। जिससे रेलकर्मी रेल सेवा में और बेहतर योगदान दे सकें। इस कार्य को लेकर गया जंक्शन पर प्रथम श्रेणी प्रतीक्षालय, वीआईपी कक्ष सहित विभिन्न कार्यालयों में रेलकर्मियों ने अपनी अपनी सेवापुस्तिका का अवलोकन किया। जिसको लेकर रेलकर्मियों के बीच गहमागहमी रही। इस संबंध में ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के गया शाखा के संगठन मंत्री राजन कुमार ने बताया आज के इस कार्य में ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष मिथिलेश कुमार, शाखा अध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा, सचिव विजय कुमार, उपाध्यक्ष रामप्रवेश प्रसाद सहित यूनियन के तमाम पदधारक व शाखा पार्षदों ने अपने अपने विभाग से जुड़े रेलकर्मियों को इस कार्य में सहायता प्रदान की।