
सोमवार को मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में मंडल राजभाषा कार्यन्वयन समिति की त्रैमासिक बैठक वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया गया।राजेश कुमार पांडेय ने समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि ” हिंदी हमारे भांवो-विचारों की अभिव्यक्ति का मात्र साधन नही है , बल्कि भारतीय समाज और पूरे देश को जोड़ने की महत्वपूर्ण कड़ी है। हिंदी ने राष्ट्र निर्माण के सभी तत्वों के बीच समन्वय स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। कोविड कि महामारी के दौरान ई-ऑफिस के संचालन से पेपरलेस ऑफिस की अवधारणा को बल मिला है । लेकिन हमें अपने ई – ऑफिस के भी काम-काज में हिन्दी को बढ़ावा देना होगा। ताकि संविधान में वर्णित राजभाषा हिंदी के प्रावधानों का भी निर्वहन होता रहे । “उन्होंने आगे कहा कि हिंदी के क्षेत्र में अनेक साफ्टवेयर उपलब्ध हैं जिसके माध्यम से कम्प्यूटर पर हिंदी में काम-काज करना बहुत ही आसान हो गया है।
बैठक के प्रारंभ में अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक -1 राकेश कुमार रोशन ने अध्यक्ष एवं सभी शाखाधिकारियो का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि ” हिंदी हमारी मातृभाषा के साथ साथ भारत सरकार की राजभाषा भी है। इसके प्रयोग , प्रचार – प्रसार के लिए हमे हर सम्भव प्रयास करना चाहिए। यह हमारी संवैधानिक जिम्मेवारी भी है।” इस अवसर पर मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक – 2 श्री अतुल कुमार ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि ” हिंदी आम आदमी के बीच जनसंपर्क और संवाद दोनों की भाषा बनकर एक दूसरे को जोड़ने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है ।”
बैठक में माह सितम्बर/20 को समाप्त तिमाही में हिंदी की प्रगति की समीक्षा की गयी एवं रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित मानक कार्यसूची में शामिल मदो पर विस्तृत चर्चा की गयी।
बैठक में सर्वश्री आशीष मिश्र-वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, अजीत कुमार- वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, गणनाथ झा-वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक, बृजेश कुमार- वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूर संचार इंजी., प्रशांत कुमार-वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजी./कचस्टा, के.एन. सिंह यादव- वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, रूपेश कुमार-वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, सुधांशु रंजन-वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक सहित सभी शाखाधिकारीगण उपस्थित रहे। समिति के बैठक का संचालन दिनेश चन्द्र, वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी ने किया।
रिपोर्ट- वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल