वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

शनिवार से डीडीयू और पटना के बीच मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन के परिचालन की शुरुआत हुई। शनिवार को 03230 पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन(डीडीयू) – पटना मेमू स्पेशल ट्रेन पटना के अपने पहले फेरे पर डीडीयू जंक्शन से समयानुसार रवाना हुई। इस ट्रेन के परिचालन को देखते हुए डीडीयू जंक्शन पर कोरोना के कारण इस वर्ष मार्च में लॉकडाउन लागू होने के बाद पहली बार अनारक्षित टिकट काउंटर खोले गए हैं।विदित हो कि पर्व त्योहार के दौरान यात्रियों की संख्या में वृध्दि के मद्देनजर कम दूरी की यात्रा में यात्रियों की सुविधा हेतु दिनांक 21 नवंबर से 30 नवंबर तक गाड़ी संख्या 03229/03230 पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है । इस स्पेशल मेमू ट्रेन की समय सारणी एवं ठहराव नियमित गाड़ी संख्या 63227/63228 के अनुसार होगा ।