वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय के दिशा-निर्देशन में पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल (डीडीयू) का वाणिज्य विभाग उत्तम यात्री सेवा एवं सुविधा के प्रति सदैव सजग एवं निरंतर कार्यरत है। इसी क्रम में बुधवार की शाम लगभग 07 बजे से डीडीयू मंडल के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक रुपेश कुमार के नेतृत्व में वाणिज्य विभाग कर्मियों द्वारा पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर अनधिकृत वेंडिंग के विरुद्ध सघन अभियान चलाया गया। वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक के साथ वाणिज्य विभाग कर्मियों द्वारा डीडीयू जंक्शन के सभी प्लेटफार्म पर वेंडिंग गतिविधियों का औचक व सघन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अनधिकृत वेंडिंग वाले 07 खोमचे पकड़े गए जिनका माल (सेब, संतरा, अमरूद) जप्त कर लिया गया था। जप्त फलों को गुरुवार को नीलाम कर दिया गया। इस फलों की नीलामी से ₹13470 की अधिकतम बोली व उस पर जीएसटी को मिलाकर कुल ₹14150 के राजस्व की प्राप्ति हुई। बुधवार की शाम को वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक रुपेश कुमार के नेतृत्व में डीडीयू मंडल के वाणिज्य विभाग के अजीत कुमार, अंकित कुमार, विष्णु कुमार, शशीकांत, अजीत कुमार, बी एन सिंह, पी के पटेल, ए के डे, पार्थो चटर्जी, आजाद खान, चंदन कुमार, अशोक गुप्ता एवं अन्य कर्मियों द्वारा अनधिकृत वेंडिंग के विरुद्ध अभियान चलाया गया था। अभियान में आरपीएफ और जीआरपी का भी सहयोग रहा। वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक रुपेश कुमार द्वारा आरपीएफ और जीआरपी को भी स्टेशन पर अवैध वेंडिंग पर पूर्ण नियंत्रण रखने हेतु निरंतर प्रयासरत रहने को कहा गया। रेलवे बोर्ड तथा पूर्व मध्य रेल मुख्यालय के निर्देशों के अनुपालन में वाणिज्य विभाग, डीडीयू मंडल द्वारा स्टेशन को अनधिकृत वेंडिंग मुक्त रखना सुनिश्चित किया जा रहा है। अवैध वेंडिंग के विरुद्ध अभियान सतत प्रक्रिया है। कोविड-19 के मद्देनजर अतिरिक्त सावधानी बरतते हुए स्टेशनों पर आम यात्रियों को बेहतर खानपान सुविधा सुनिश्चित की जा रही है ताकि उन्हें यात्रा के दौरान खानपान सेवा को लेकर कोई परेशानी ना हो और उनकी यात्रा सुखद रहे।
