वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

बुधवार को मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय द्वारा पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू) से गढ़वा रोड स्टेशन तक विंडो ट्रेलिंग के माध्यम से स्टेशन, ट्रैक व छोटे-बड़े पुलों आदि का निरीक्षण किया गया। मार्ग में मंडल रेल प्रबंधक द्वारा बीडी सेक्शन में बगहा बिशुनपुर, बड़की सलैया, अंकोरहा, नबीनगर, जपला आदि स्टेशनों तथा सोन नगर स्टेशन पर निरीक्षण किया गया।
मंडल रेल प्रबंधक द्वारा बगहा बिशुनपुर में डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से कनेक्टिविटी के संबंध में किए जा रहे निर्माण कार्य व यार्ड रीमॉडलिंग की कार्य प्रगति का जायजा लिया गया। साथ ही मंडल रेल प्रबंधक द्वारा अंकोरहा और नबीनगर में यार्ड रीमॉडलिंग कार्य का गहन निरीक्षण किया गया। सभी जगह मंडल रेल प्रबंधक द्वारा कार्य प्रगति को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मंडल रेल प्रबंधक द्वारा अंकोरहा और नबीनगर में क्रमशः विद्युत उत्पादन उपक्रमों एनपीजीसीएल और बीआरबीसीएल के अधिकारियों के साथ वहां मौजूद साइडिंग और रेल कनेक्टिविटी सुविधा के संबंध में चर्चा भी की गई।
निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक द्वारा सभी स्टेशनों पर विभिन्न यात्री सुविधाओं सहित वहां साफ-सफाई व रखरखाव आदि का जायजा लिया गया तथा कार्यरत कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया व कर्मियों को मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।
मंडल रेल प्रबंधक महोदय द्वारा निरीक्षण के दौरान वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक रूपेश कुमार, वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक सुधांशु रंजन, वरीय मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता बीके यादव, वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष मिश्रा, वरीय मंडल अभियंता-ll अभिषेक साव, वरीय मंडल अभियंता-lll राहुल कुमार उपस्थित रहे।