
लाइव मगध वरीय संवाददाता देवव्रत मंडल

शुक्रवार को मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में अपर मंडल रेल प्रबंधक-l राकेश कुमार रोशन, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक रुपेश कुमार, मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री मोहम्मद इकबाल, सहायक वाणिज्य प्रबंधक आर.एन. त्रिवेदी तथा विभिन्न वाणिज्य निरीक्षकों की उपस्थिति में डीडीयू मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ के साथ इस वित्तीय वर्ष में पहली बैठक मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभाकक्ष में हुई। बैठक में डीडीयू मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ के चारों बेस-डीडीयू, गया, डेहरी ऑन सोन, सासाराम के टिकट चेकिंग स्टाफ उपस्थित रहे।
बैठक में कोविड-19 जनित वर्तमान प्रतिकूल परिस्थितियों में भी निरंतर बेहतर कार्य करते हुए आगे मंडल के राजस्व को बढ़ाने, ट्रेनों में चेन पुलिंग को लेकर सदैव सतर्क रहने तथा कार्य के दौरान सदैव कोविड-19 से बचाव के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्वयं को सुरक्षित रखने के साथ-साथ अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई।
बैठक के दौरान मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय ने टिकट चेकिंग स्टाफ को रेलवे का फ्रंट लाइन स्टाफ होने के मद्देनजर कार्य के दौरान यात्रियों को सदैव सर्वोपरि रखते हुए सदैव अच्छा व्यवहार करने की बात कही। उन्होंने सभी टिकट चेकिंग स्टाफ का व्यवहार ऐसा रहने की बात कही जिससे रेलवे की छवि और बेहतर हो। मंडल रेल प्रबंधक ने अच्छा कार्य करने वाले टिकट चेकिंग स्टाफ को पुरस्कृत करने की बात कही। ताकि उनकी हौसला अफजाई हो। अन्य स्टाफ उनके कार्यों का अनुकरण कर और बेहतर कार्य करें। इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उपमुख्य टिकट निरीक्षक ए.के.डे तथा पार्थो चटर्जी को संयुक्त रुप से ढाई हजार रुपए के पुरस्कार की घोषणा की। बैठक में टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा कार्य के दौरान आने वाली समस्याओं से भी अवगत कराया गया। जिस पर मंडल रेल प्रबंधक द्वारा समस्याओं के निराकरण का विश्वास दिलाया गया।