
बढ़ती ठंड के प्रकोप को देखते हुए गुरुवार को पंचानपुर ग्राम में समाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा असहाय व निर्धन लोगो के बीच कम्बल का वितरण किया गया। पंचानपुर के रहने वाले समाजिक कार्यकर्ता कमलेश पोतियार द्वारा पंचानपुर ग्राम में जरूरतमंद वृद्ध, असहाय, निर्धन व विधवा लोगो को कम्बल भेंट की। कमलेश पोतियार ने बताया कि ठंड में कई परिवार आर्थिक मजबूरी के कारण बिना गर्म कपड़े के जीवन यापन करने को मजबूर हो जाते है। यथासंभव उन सभी को मदद पहुंचाई जाएगी। वितरण कार्यक्रम में सहयोगी के रूप में रामपुकार वर्मा, राहुल वर्मा, उदल, सच्चितानंद सहित कई युवा समाजसेवी मौजूद थे।
रिपोर्ट- आलोक रंजन ,संवाददाता लाइव मगध ,टिकारी