संवाददाता प्रकाश कुमार

बढ़ रहे ठंड को देखते हुए अनुमंडल सदर एसडीओ इंद्रवीर कुमार ने देर रात शहर में घूम घूमकर गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया। कंबल वितरण की शुरुआत विष्णुपद मंदिर से की। इस दौरान उन्होंने मंगलागौरी, रेलवे स्टेशन, टिल्हा धर्मशाला सहित अन्य स्थानों पर गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया। इस मौके पर अंचलाधिकारी राजीव रंजन सहित संबंधित थाने के पुलिस अधिकारी मौजूद थे।