
नीमचक बथानी प्रखंड की बथानी पंचायत के सोनसा गांव में ट्रेन की चपेट में आने से 8 पशु की मौत हो गई । घटना रविवार की दोपहर की है । ग्रामीणों ने बताया कि ईश्वर यादव पशुओं को चराने के लिए गांव के बाधार में ले जा रहे थे इसी दौरान रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ जाने से उनके 8 पशु की मौत हो गई । इस घटना के बाद पीड़ित किसान के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है घटना की जानकारी मिलते ही अतरी विधायक अजय यादव उर्फ रंजीत यादव घटनास्थल पर पहुंचकर अधिकारियों से बात कर मुआवजा दिलवाने का आश्वासन पीड़ित परिवार को दिया । इस संबंध में बथानी बीडीओ निर्मल कुमार ने बताया कि सभी मृतक पशुओं को गड्ढा खोद कर दफन करवाया गया है यदि यह घटना आपदा के तहत आएगा तो पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाएगा ।
रिपोर्ट- गौरव सिंह लाइव मगध संवाददाता अतरी