लाइव मगध संवाददाता आलोक रंजन

टिकारी थाना में बतौर प्रशिक्षण के लिए पदस्थापित किये गये ट्रेनी आईपीएस सह एएसपी रौशन कुमार सोमवार को पुलिस जवानों के साथ टिकारी बाजार का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान एसएसपी रौशन कुमार ने बीच सड़क पर ठेला, आटो एवं बाइक लगाने वालों को आम रास्ता छोड़कर साइड देखकर किनारे लगाने की अपील की। एएसपी कुमार ने लोगो से बाजार में जाम की स्थिति उत्पन्न नही होने देने एवं हेलमेट व मास्क का नियमित उपयोग करने की अपील की। यहाँ यह बता दें कि एएसपी रौशन कुमार के टिकारी पदस्थापना के बाद मासूम शेखर हत्याकांड का तुरंत उद्भेदन करने में सफलता हासिल कर क्षेत्र में कम समय में अपनी एक अलग और तेजतर्रार पुलिस अधिकारी के रूप में पहचान बना ली है। उनकी कुशल कार्यशैली लोगों के बीच चर्चा का विषय बना है।