
टिकारी थाना में पदस्थापित ट्रेनी आईपीएस रौशन कुमार के निर्देश पर शुक्रवार को बस स्टैंड और कॉलेज मोड़ पर सख्ती के साथ वाहन जांच अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान मुख्य रूप से बिना हेलमेट और सीटबेल्ट के बाइक व वाहन चलाने और मास्क का प्रयोग नही करने वाले लोगों से रुपया जुर्माना वसूली की करबाई की गई। जांच के दौरान चारपहिया वाहनों के डिक्की, डैशबोर्ड आदि जगहों की जांच कर संदिग्ध और गैरकानूनी वस्तुओं के होने की संभावना के मद्देनजर सघन तलाशी ली गई। अभियान में बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले लोगों से 15 हजार जुर्माना की वसूली की गई। जांच अभियान में टिकारी थाना के पुलिस अधिकारी प्रमोद कुमार और सतीश कुमार वर्मा के साथ सैफ बल के जवान शामिल थे। जांच के दौरान बाइक चालकों को हेलमेट और मास्क का नियमित प्रयोग करने की नसीहत दी गई। अभियान का नेतृत्व कर रहे थानाध्यक्ष ने बताया कि वाहन जांच का उद्देश्य जुर्माना वसूलना नही बल्कि सड़क सुरक्षा नियम का अनुपालन कराना और जान की सुरक्षा के लिए हेलमेट का नियमित प्रयोग करने की लोगों में आदत डालना है।
आलोक रंजन की रिपोर्ट