टेकारी थाना क्षेत्र के इच्छापुर मार्ग पर सड़क दुर्घटना मे दो बाइक सवारों की मौत
रिपोर्ट – लाइव मगध अनुमंडल संवाददाता आलोक रंजन
टिकारी थानाक्षेत्र के टिकारी इच्छापुर मार्ग के माधोपुर मोड़ के समीप बाइक एक्सीडेंट में दो बाइक सवारों की मौत हो गई। दोनो मृतकों की पहचान थानाक्षेत्र के पलुहड़ ग्राम निवासी 18 वर्षीय रोहित कुमार व 22 वर्षीय वीरेंद्र कुमार के रूप में हुई। घटनास्थल पर पुलिस पहुँच घटना के कारणों का पता लगा रही है। ग्रामीण दोनो शव को उठा पलुहड़ स्थित मृतक के घर ले गये। मिली जानकारी के अनुसार थानाक्षेत्र के जयनंदन बिगहा व आसपास के ग्रामीणों ने रविवार की सुबह माधोपुर मोड़ के समीप सड़क किनारे 4 फिट गहरे गड्ढे में दुर्घटनाग्रस्त बाइक व दो शव देखा। शव होने की सूचना मिलने पर लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई। आसपास के ग्रामीणों ने शव की शिनाख्त के बाद घटना की जानकारी मृतक के गांव में दी। घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पहुँचे गाँव वाले व स्वजनों में दोनो शव को उठाकर पलुहड़ ग्राम ले गये। दोनो मृतक रिश्ते में एक दूसरे के चचेरे भाई थे।
घटना में बाइक का अधिकांश हिस्सा चकनाचूर हो गया है। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि दोनों की मौत दुर्घटना में घायल होने व ठंड में पूरी रात रह जाने के कारण हुई होगी। घटनास्थल की जगह सुनसान होने व दोनो बाइक सहित गड्ढे में गिरने के कारण रात्रि में किसी को घटना की जानकारी नही हो सकी। आसपास रहे लोगो ने कयास लगाया कि माधोपुर मोड़ के समीप तीखा मोड़ होने के कारण तेज रफ्तार बाइक की टक्कर किसी पेड़ से हुई होगी जिसमें दोनों दुर्घटनाग्रस्त हो गये। दोनो बाइक सहित नीचे गड्ढे में गिर गए व गंभीर रूप से घायल हो गये।
टिकारी थानाध्यक्ष रामलखन पंडित ने बताया कि घटना की सूचना पर टिकारी व कोंच थाना की पुलिस मौकेपर पहुँची है। बाइक दुर्घटना के कारणों की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है।