मगध लाइव संवाददाता आलोक रंजन

मउ आहर में डूबने से एक 55 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। टिकारी थाना के मउ ओपी अंतर्गत मउ स्थित आहर के गहरे पानी में एक महिला को सोमवार की सुबह बधार घूमने गए कुछ युवकों ने डूबते हुए देखा। जिसके बाद उक्त महिला को डूबने से बचाने और उसे पानी से बाहर निकालने के लिए आहर में छलांग लगा दी। लेकिन तबतक महिला गहरे पानी मे डूब चुकी थी। काफी देर बाद उक्त युवक ने पानी के गहराई से महिला को ढूंढ कर बाहर निकाला। लेकिन तब तक पानी के अंदर दम घुटने से उसकी मौत हो चुकी थी। जिसके बाद शव को शव को आहर के बाहर तट पर रखकर घटना की सूचना मउ पुलिस को दी गई। ग्रामीणों के सहयोग से शव की पहचान कोंच थानाक्षेत्र के केर ग्राम निवासी इंद्रदेव् मिस्त्री की 55 वर्षीय पत्नी राजमनी देवी के रूप में हुई। मउ ओपी अध्यक्ष रंजन चौधरी ने बताया कि शव का शिनाख्त कर यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए गया भेज दिया गया है। मालूम हो कि उक्त आहर में ही एक माह पूर्व दो किशोरियों की मौत डूबने से हो गई थी। एक माह में डूबने से मौत की घटना के बाद आसपास के गांवों में कई तरह की चर्चाएं जोर पकड़ने लगी है।