आलोक रंजन की रिपोर्ट

बुजुर्ग मतदाताओं ने विधानसभा चुनाव में पोस्टल बैलेट की सुविधा होने के बावजूद भी मतदान केंद्र पहुंच अपने मत का प्रयोग किया और लोकतंत्र के महापर्व के साक्षी बने। टिकारी स्थित मदरसा में बनाये गये मतदान केन्द्र पर 101 वर्षीय तारानाथ मिश्र ने अपने मत का प्रयोग किया और कहा कि महापर्व का साक्षी होना सुखद अनुभव देता है। बेहतर शासन के लिए मत का प्रयोग किया। इसके अलावा कुतलुपुर के 87 वर्षीय मतदाता बैजनाथ शर्मा व्हील चेयर से, जयनंदन बिगहा में 95 वर्षीय मतदाता भोला सिंह व जमुआरा में देव धारी सिंह ने मतदान किया। इसके अलावा अन्य बुजुर्ग मतदाताओं ने भी अपने मत का प्रयोग किया। ज्ञात हो कि पोस्टल बैलेट से कुल 465 दिव्यांग व 80 वर्ष से अधिक मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।


