आलोक रंजन की रिपोर्ट

कल मिलेगा चुनावी मेटेरियल
बिहार विधानसभा के प्रथम चरण 28 अक्टूबर को होने वाले मतदान से जुड़े पोलिंग पार्टियों ने सोमवार को टिकारी राज स्कूल में बने कार्मिक कोषांग में अपना योगदान दिया। उसके बाद पोलिंग पार्टियों का मिलान किया गया। कल सभी पोलिंग पार्टियों को चुनाव मटेरियल प्रदान कर वाहनों से कलस्टर सेंटर पर रवाना किया जाएगा।

टिकारी स्थित राज स्कूल के सभागार में बनाये गये कार्मिक कोषांग में टिकारी प्रखंड अंतर्गत पड़ने वाले 266 मूल व सहायक मतदान केंद्रों के लिए कुल 1064 मतदान कर्मियों ने योगदान दिया है। इनमे 240 महिला मतदान कर्मी शामिल है। पहली बार 37 महिला बूथ बनाया गया है। कार्मिक कोषांग का मोनेटरिंग कर रहे सहायक निर्वाची पदाधिकारी वेद प्रकाश ने लगभग 20 मतदान कर्मी अपरिहार्य कारणों से योगदान नही कर पाए है।
इस अवसर पर बीसीओ नवल रजक, जेई अंजनी कुमार शर्मा सहित अन्य कार्यालयकर्मी मौजूद थे।