मगध लाइव संवाददाता आलोक रंजन

गया जिला के टिकारी थानाक्षेत्र में अपराधियों ने 12 वर्षीय मासूम बच्चे की गोली मार हत्या कर दी। शव को शिनाख्त नही हो सकी। पुलिस शव को जब्त कर थाना ले आई।
टिकारी थानाध्यक्ष रामलखन पंडित ने बताया कि प्रथम दृष्टया नियोजित तरीके से हत्या किए जाने का मामला प्रतीत हो रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

टिकारी थानाक्षेत्र के चकमठ ग्राम के पूरब डाक बाबा के समीप स्थित सुनसान बगीचे में घास काटने आई ग्रामीण महिलाओं ने शव को देख हो हल्ला किया। हो हल्ला के बाद ग्रामीणों की भीड़ बागीचे पहुँची और घटना की जानकारी टिकारी थाना की पुलिस को दी गई। मौके पर पहुँची टिकारी थाना की पुलिस शव को जब्त कर टिकारी थाना ले गई।
बाएं कनपट्टी में मारी गई है गोली
अपराधियों ने मासूम की हत्या बाएं कनपट्टी में गोली मार की है। शव को देखने से स्पष्ट प्रतीत है कि नियोजित तरीके से हत्या की गई है और सुनसान जगह का फायदा उठा घटना को अंजाम दिया गया है।
नही हो सकी मासूम की शिनाख्त
घटना की जानकारी हो जाने के कई घण्टे के बाद भी मासूम की शिनाख्त नही हो सकी। लोगो मे सोशल मीडिया पर तस्वीर डाल शव की शिनाख्त करने की कोशिश की।