टिकारी प्रखंड राजद कमिटी के तत्वावधान में शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई। जिसमें भाजपा के संपन्न विधानसभा स्तरीय किसान सम्मेलन को हास्यास्पद और ढोंग बताया गया। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि एक ओर पूरे देश के किसान 22 दिनों से कड़कड़ाती ठंड में शहादत के साथ सड़क पर कृषि कानून रद्द करने की मांग के समर्थन में आंदोलन कर रहे हैं। वंही दूसरी ओर भाजपा के मंत्री, सांसद, विधायक और नेता इसे किसानों के हित मे बताने के लिए सम्मेलन कर रहे हैं।
राजद नेताओं ने कहा कि किसान सम्मेलन जिसमे किसान के बजाय बिचौलिये और पार्टी के दलाल शामिल होते हैं उनके माध्यम से भाजपा देश और राज्यों में अराजकता का माहौल कायम करने की साजिश कर रही है। आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से किसान विरोधी भाजपा की केंद्र सरकार और कृषि कानून के विरोध में किसान दिवस के अवसर पर आगामी 23 दिसंबर को अनुमंडल कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना देने का निर्णय लिया गया। बैठक में राजद प्रदेश युवा महासचिव सुभाष यादव, जिला उपाध्यक्ष अलखदेव सिंह, सुरेश प्रसाद यादव, डॉ गोपाल कृष्ण, बंटी यादव, गणेश कुमार, पैक्स अध्यक्ष राकेश कुमार, अनिल यादव, अबधेश यादव, मो नबाब आलम, बच्चन शर्मा, गौतम कुमार यादव, देवदत्त यादव आदि कई पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष विनोद शर्मा ने की।
आलोक रंजन की रिपोर्ट