
भारतीय संविधान के प्रमुख शिल्पकार, शिक्षाविद एवं दलित आदर्श डॉ.भीमराव अंबेडकर जी के 64 वीं पूण्यतिथि ( महापरिनिर्वाण दिवस) के अवसर पर समारोह का आयोजन हुआ. इस अवसर बाबा साहेब को टिकारी विधानसभा के विधायक डॉ अनिल कुमार के द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया । बाबासाहेब कहते थे मैं सिर्फ उसी धर्म को मानता हूं जो स्वतंत्रता समानता और भाईचारा सिखाएं इसके अध्यक्षता पंचानपुर व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष अरविंद कुमार वर्मा एवं विद्यामंदिर क्लासेज पंचानपुर के निर्देशक अमित कुमार के द्वारा अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया पंचानपुर के जनता द्वारा +2 विद्यालय, शौचालय, विवाह मंडप, जाम का समाधान, डाक बंगला का निर्माण, थाना का अपना भवन के निर्माण के लिए मांग रखी गई । माननीय विधायक डॉ अनिल कुमार के द्वारा इस पर सहमति जताते हुए कहा गया कि व्यवसाय के साथ बैठक कर इसका निराकरण किया जाएगा इस अवसर पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण मुखिया श्री निवास कुमार, पंचायत समिति मंटू पासवान ,राजू दास ,भोला जी, भाजपा नेता अनिल पासवान, सौरभ कुमार, उदय सिंह, प्रेम कुमार एवं रंजन कुमार सिंह. चंद्रदेव प्रसाद माल्यार्पण किया एवं उनको धन्यवाद ज्ञापन अमित कुमार ने की।
रिपोर्ट- आलोक रंजन संवाददाता टिकारी अनुमंडल