
टिकारी शहर के अंदर किला स्पोटर्स कमिटी द्वारा आयोजित नाइट बैडमिंटन टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मंगलवार को सम्पन्न हो गया। अंदर किला मैदान में दूधिया रोशनी में आयोजित बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब शाहरुख और दानिश की जोड़ी अपने नाम कर लिया। जबकि बेस्ट खिलाडी का पुरष्कार शुभम और शानू की जोड़ी को प्रदान किया गया। ऐतिहासिक टिकारी किला के मैदान पर दूधिया रौशनी में दो दिवसीय नाइट बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
पहले सेमीफाइनल मैच में संतोष और गोलू की जोड़ी ने दीपू और टाइगर को 25-24 और 25-17 से सीधे दो सेटों में हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल मैच में अमन और अंशु की जोड़ी को दानिश और शाहरुख ने 25-20, 22-25, 25-20 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। सर्द रात, दूधिया रौशनी और दर्शकों के उत्साह के बीच सेट पर फाइनल में उतरी दोनो जोड़ियों के बीच जमकर मुकाबला हुआ। पुटूश और गोलू की जोड़ी को शाहरुख और दानिश की जोड़ी ने 25-18, 25-23 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। टूर्नामेंट के विजेता और उप विजेता को पूर्व खिलाड़ी डब्लू सिन्हा, मुन्ना सिंह और गुड्डू कुमार ने संयुक्त रुप से ट्रॉफी प्रदान किया। युवा खिलाड़ी का पुरस्कार शानू और शुभम को दिया गया। आयोजन कर्ता दीपू, रामजी आदि ने बताया खिलाड़ियों दर्शकों के उत्साह को देखते हुए बड़ा पैमाने पर टूर्नामेंट आयोजन किया जायेगा।
लाइव मगध संवाददाता आलोक रंजन