रिपोर्ट – अनुमंडल संवाददाता आलोक रंजन ,टिकारी
टिकारी थानाक्षेत्र के पोस्ट ऑफिस जाने वाले मार्ग से पूरब मंगलवार को एक निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे मजदूर की मौत बिजली के हाई टेंशन तार के चपेट में आ जाने से हो गई। करंट लगने के बाद उसके साथ कार्य कर रहे मजदूरों ने मानवता को शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम देते हुए मृतक के शव को घटना स्थल के समीप ही सड़क किनारे छोड़ फरार हो गये। आम राहगीरों ने जब शव देखा तो शोरगुल किया और फिर घटना की सूचना पर प्रशिक्षु आईपीएस रौशन कुमार, थानाध्यक्ष रामलखन पंडित, पुअनि खुर्शीद आलम सभी दलबल के साथ पहुंचे और शव की पहचान के साथ घटना के कारणों की तफ्तीश में जुट गए। सोशल मीडिया के माध्यम से मजदूर के शव की पहचान कोंच थानाक्षेत्र के धनछूही ग्राम निवासी जानकी यादव के 32 वर्षीय पुत्र अनिल यादव के रूप में हुई।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मजदूर अनिल एक निर्माणाधीन मकान में ठीकेदार के अंडर में कार्य में कार्य कर रहा था। इसी क्रम में सड़क पर रखे सरिया(लोहे का छड़) को लेकर जाने लगा। लेकिन सड़क के ऊपर जमीन को छूती बिजली के हाई टेंशन तार से छड़ जा टकराया और उसके चपेट में आकर मौत का शिकार हो गया। घटना की सूचना पर उसके साथ काम कर रहे अन्य मजदूर आननफानन में अनिल को बाइक से अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद उसी बाइक पर अनिल का शव घटना स्थल से कुछ पहले एक झाड़ी के पास सड़क किनारे छोड़कर सभी फरार हो गया।
इधर शव के शिनाख्त होने के पश्चात पुलिस अपने कब्जे में थाना लेकर आई। पुलिस ने घटना स्थल से मृतक का साइकिल, उसपर रखा दोपहर का भोजन, चप्पल आदि समान बरामद की है। थानाध्यक्ष रामलखन पंडित ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए गया भेज दिया गया है। मृतक के परिजनों द्वारा लिखित शिकायत पर आगे की करबाई की जाएगी।