आलोक रंजन की रिपोर्ट
टिकारी शहर में मुख्य मार्ग पर लगने वाले जाम से मुक्ति के लिए सड़क पर जंहा तहां ऑटो खड़ा करने पर प्रशासन द्वारा लगाई गई रोक के विरोध में रविवार की सुबह ऑटो चालक हड़ताल पर बैठ गए हैं। अपनी अपनी ऑटो के साथ चालकों ने पहले पुरानी बस स्टैंड पर बीचोबीच सड़क पर बैठ गए और प्रशासन के फैसले पर नाराजगी प्रकट किया। ऑटो चालकों द्वारा सड़क वाधित करने की जैसे ही प्रशिक्षु आईपीएस रौशन कुमार को सूचना मिली वे दलबल के साथ स्टैंड पहुंचे और सड़क पर बैठे ऑटो चालकों को खदेड़ दिया। जिसके बाद सभी न्यू बस स्टैंड पर अपनी अपनी ऑटो खड़ा कर यात्री शेड में हड़ताल पर बैठ गए। ऑटो चालकों ने प्रशासन से ऑटो खड़ा करने का स्थान चिन्हित करने या शहर में विभिन्न जगहों पर ऑटो स्टैंड का निर्माण करने की मांग करने लगे।
ऑटो चालकों के हड़ताल पर बैठने की भनक लगते ही अध्यक्ष अमित कुमार और युवा राजद के प्रदेश सचिव बंटी हड़तालियों के बीच पहुंचे और हड़ताल का कारण जाना। इस बीच ऑटो चालकों ने सर्वसम्मति से बंटी यादव को अपना अध्यक्ष चुनते हुए इनके अगुवाई में समस्या के समाधान की लड़ाई लड़ने की घोषणा की।
हड़तालियों को संबोधित करते हुए यादव ने कहा कि समस्या के समाधान और ऑटो स्टैंड निर्धारित करने की मांग प्रशासन से की जाएगी। उन्होंने तत्काल हड़ताल वापस लेने की अपील की जिसके बाद सभी चालक ऑटो के साथ नवमनोनित अध्यक्ष के साथ जुलूस निकाला और पूरे शहर में भ्रमण किया। फिर अपने अपने रूट में ऑटो परिचालन शुरू कर दी।